तुम मेरी मोहबत में ख़ुद को ना जला लेना
जब मेरी याद आए तो इंस्टाग्राम पर बतिया लेना
ऑनलाइन में आऊंगा ये मेरा वादा हैं
जब ऑफलाइन दिखू एक कॉल लगा लेना
मिलने को में आऊंगा ये मेरा वादा हैं
बस अपनी गली में मुझको सीने से लगा लेना
मेरे दिल में तमन्ना हैं तुम्हे अपना बनाने की
अगर बंद हो दरवाज़े खिड़की से बुला लेना
देखने को जब तरसे तुम्हारी आंखे
व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल लगा लेना