May 6, 2016

जब से हैं बंधे सात फेरों से सातों जनम

चूम ले रही हैं हर खुशी हमारे कदम !
जब से हैं बंधे सात फेरों से सातों जनम !
दरम्यां हमारे ना हाे मोहब्बत कम !!
आपके नूर से ही है रोशन समां !
लेके खुशबू तुम्हारी महकती फिजां !!
हो दुआ पाक दिल की खुदा की कसम !
दरम्यां हमारे ना हाे मोहब्बत कम !!
आपसे ही चमन अपना गुलजार है !
आपके अक्स में रब का दीदार है !!
आज तक जिंदगी में जो गुजरे हैं दिन !
दूने उसके मिले आज का ये सुदिन !
ख्वाब में भी न आए कभी कोई गम !
दरम्यां हमारे ना हाे मोहब्बत कम !!
चूम ले रही हैं हर खुशी हमारे कदम !
जब से हैं बंधे सात फेरों से सातों जनम !
दरम्यां हमारे ना हाे मोहब्बत कम !!

Mar 5, 2016

मुझ से नैना मिला के

दीवाना कर डाला तुमने मुझ को नैना मिला के
दिल का चैन तुम ने छीना मुझसे नैना मिला के

तिरछी नजर से तुम ने मारा है जो निशाना
अपनी आदा से किया तुमने मुझको दीवाना

डॉका तुमने दिल पे डाला मुझ से नैना मिला के
दीवाना कर डाला तुमने मुझ को नैना मिला के
लचकती है कमर जैसे बांस की हाे डाली
कान में बाली आैर  होंठों पर रखती हो लाली

हाय जीते जी मार डाली निधी तेरी ये जवानी
अपना बना डाली निकी तेरी ये जवानी

दीवाना कर डाला तुमने मुझ को नैना मिला के
दिल का चैन तुम ने छीना मुझ से नैना मिला के