Dec 17, 2020

ज़िंदगी ये अब तो तेरे नाम है प्रिये

ज़िंदगी ये अब तो तेरे नाम है प्रिये,

लोग कहते है की मैं हु खुश नसीब,
नेेेह प्रेमी हु मैं निधी मेरे करीब,

दिल जो तुमको दिया तो गलत क्या किया,
ज़िंदगी ये अब तो तेरे नाम है प्रिये,

प्रेम में हार का भी अलग है मजा,
कोई समजे ख़ुशी कोई समजे सजा,

खता हुई जो तुमको चाहा, खता करूँ सौ बार प्रिये,
मैं पतझड़ हूँ बेमौसम, तुम हो बंसन्त बहार प्रिये,

तुम्हीं सुबह हो शाम तुम्हीं, तुम ही हो दिन-रात प्रिये,
सांसों के संग आती जाती, तुम हो जीवन सार प्रिये,

चैन भी खो दियाँ तो गलत क्या किया,
ज़िंदगी ये अब तो तेरे नाम है प्रिये,

तेरे साथ ही सुबह है प्रिये,
तुझसे ही मेरी शाम है प्रिये,

पार हो जाये यह भवसागर,
तेरे साथ ही वैकुण्ठ धाम है प्रिये,

Sep 9, 2020

खुद को इतना भी मत बचाया कर

खुद को इतना भी मत बचाया कर,
बारिशें हो तो भीग जाया कर।

चाँद लाकर कोई नहीं देगा,
अपने चेहरे से जगमगाया कर।

दर्द हीरा है, दर्द मोती है,
दर्द आँखो से मत बहाया कर।
काम ले कुछ हसीन होंठो से,
बातों-बातों में मुस्कुराया कर।

धूप मायूस लौट जाती है,
छत पे किसी बहाने आया कर।

कौन कहता है दिल मिलाने को,
कम से कम हाथ तो मिलाया कर।

जिंदगी को कैसे जिया जाता है

तू जिंदगी को जी
उसे समझने की कोशिश न कर

सुन्दर सपनों के ताने बाने बुन
उसमें उलझने की कोशिश न कर

चलते वक्त के साथ तू भी चल
उसमे सिमटने की कोशिश न कर

अपने हाथो को फैला खुल कर सांस ले
अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर

मन में चल रहे युद्ध को विराम दे
खामख्वाह खुद से लड़ने की कोशिश न कर

कुछ बाते भगवान पर छोड़ दे
सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर

जो मिल गया उसी में खुश रह
जो सुकुन छीन ले वो पाने की कोशिश न कर

रास्ते की सुंदरता का लुत्फ उठा
मंजिल पर जल्दी पहुंचने की कोशिश न कर

गुनाह है

ख्वाबों का रंगीन होना गुनाह है..
इंसान का जहीन होना गुनाह है..

कायरता समझते है लोग मधुरता को..
जुबान का शालीन होना गुनाह है..

खुद ही लग जाती है नजर..
हसरतों का हसीन होना गुनाह है..

लोग इस्तेमाल करते हैं नमक की तरह..
आंसुओं का नमकीन होना गुनाह है..

दुश्मनी हो जाती है मुफ्त में सैकड़ों से..
इंसान का बेहतरीन होना गुनाह है..

Mar 29, 2020

जीवन छूट जाता है

ये भागम भाग के चक्कर में जीवन छूट जाता है 
देखता हूँ अगर कोई ख्वाब तो वो भी टूट जाता है

खूदा की कसम तेरी यारी मेरे जिने का साधन है 
अगर आप रूठ जाते हो मेरा रब रूठ जाता है


Mar 22, 2020

चाइना का माल खूब चला नाम है कोरोना

चाइना का माल खूब चला नाम है कोरोना
बस इसे देख चाइना को ही नही पुुुुरे देश को आया रोना

इस महामारी का देखिये गजब का खेल।
परीक्षा में बच्चे नहीं परीक्षा ही हो रहा फ़ैल

हाथ मिलाना गले लगाना चुम्मा चाटी सब छोड़ो, दूर से करो राम राम
वरना चाईना का माल कर देगा तुम्हारा राम नाम

ढूंढ रहे कोरोना को ठिकाने लगाने का समाधान
कोरोना को छू भी ना पर रहा विश्व का विज्ञान

साबुन से हाँथ धोएं बिना किसी को भी छूवो ना
बिना मास्क के आप ईधर ऊधर घूमो ना

 





Mar 9, 2020

हम भी बोले होली है तुम भी बोलो होली है

मन से मन मिल जाये , तन से तन मिल जाये
चलो हम भी बोले होली है तुम भी बोलो होली है 

फागुन का मौसम आज रंगों की छायी खुमारी है
चलो हम भी बोले होली है तुम भी बोलो होली है

ले के हाथ हाथों में, दिल से दिल मिला लो आज
चलो हम भी बोले होली है तुम भी बोलो होली है

ना शिकवा अब रहे कोई , ना ही दुश्मनी किसी से 
आओ ऐसे  मिलकर खेलें होली, सब एक दूजे के संग

रंगों का त्योहार है होली, खुशियों की बौछार है होली
हम भी बोले होली है तुम भी बोलो होली है 

होली पर अब ऐसा हाल, हर चेहरे पर आज गुलाल
हम भी बोले होली है तुम भी बोलो होली है 

आओ ऐसे  मिलकर खेलें होली, सब एक दूजे के संग
हम भी बोले होली है तुम भी बोलो होली है