चुपके चुपके फ़रियाद किया करते है
हर पल तुम्हे याद किया करते है
ये हम नहीं कहते ऑफिस वाले कहा करते है
हम प्रोग्राम की कोडिंग में भी आपका नाम टाइप कर दिया करते हैं !!
अपनी आज की मुलाकात कुछ अधूरी सी लगी ,
पास -हो -के -भी थोड़ी दुरी सी लगी ,
होठो -पे -हसी आँखों में मज़बूरी सी -लगी !!
प्यार में मौत से डरता कौन है
प्यार हो जाता है करता कौन है
आप जैसे यार पर दुनिया कुर्बान
और आप पूछते हो की हम पर मरता कौन है !!
बात ऐसी हो की जज्बात कम ना हो
ख्यालात ऐसे हो की कभी गम ना हो
दिल के कोने में इतनी सी जगह रखना
की ख़ाली ख़ाली सा लगे जब हम नहो !!
गम वो जो आंसू ला दे ,
ख़ुशी वो जो गम भुला दे ,
हमें तो चाहिए आपकी इतनी सी मोहब्बत ,
जो आपके याद करने पर हमें एक हिचकी सी हिला दे !!
ये आपसे मिलने का इंतजार बड़ा सिला देगा
गुलाब की तरह आपके चेहरे को खिला देगा
ना छोड़ना कभी मोहबत की इबादत को
मोहब्बत खुद तुम्हे मोहब्बत से मिला देगा !!
हर पल तुम्हे याद किया करते है
ये हम नहीं कहते ऑफिस वाले कहा करते है
हम प्रोग्राम की कोडिंग में भी आपका नाम टाइप कर दिया करते हैं !!
अपनी आज की मुलाकात कुछ अधूरी सी लगी ,
पास -हो -के -भी थोड़ी दुरी सी लगी ,
होठो -पे -हसी आँखों में मज़बूरी सी -लगी !!
प्यार में मौत से डरता कौन है
प्यार हो जाता है करता कौन है
आप जैसे यार पर दुनिया कुर्बान
और आप पूछते हो की हम पर मरता कौन है !!
बात ऐसी हो की जज्बात कम ना हो
ख्यालात ऐसे हो की कभी गम ना हो
दिल के कोने में इतनी सी जगह रखना
की ख़ाली ख़ाली सा लगे जब हम नहो !!
गम वो जो आंसू ला दे ,
ख़ुशी वो जो गम भुला दे ,
हमें तो चाहिए आपकी इतनी सी मोहब्बत ,
जो आपके याद करने पर हमें एक हिचकी सी हिला दे !!
ये आपसे मिलने का इंतजार बड़ा सिला देगा
गुलाब की तरह आपके चेहरे को खिला देगा
ना छोड़ना कभी मोहबत की इबादत को
मोहब्बत खुद तुम्हे मोहब्बत से मिला देगा !!
bahut sunder..........
ReplyDeleteबहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी|
Deleteमैं जीवन में इतना बढ़िया इज़हारे मोहब्बत नहीं कर पाया. बढ़िया रचना. आप की इससे भी उत्तम रचनाओं अभी आनी है....हम प्रतीक्षा में रहेंगे.
ReplyDeletebadhiyaa
ReplyDeleteगलती से वो नाम यहाँ भी टाईप कर देते तो हम भी जान लेते ......
ReplyDelete:)
एक ही गलती बार बार हो जाए तब वह गलती नही कहलाती बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी|
Deleteye bhabhi g ke liye h kya????????????????????????????????????????????????????????
ReplyDeleteanjali
i m confuse?????
ReplyDeleteइज़हार-ए-मोहब्बत बढ़िया लगा।
ReplyDeleteAwesome lines
ReplyDeleteपहले तो मैं आप सभी लोगो से माफ़ी मागता हूँ की मैं बिना बताये ब्लॉग से काफी दिनों तक दूर रहा हूँ Exam चल रहे थे |
ReplyDeleteआपका सभी लोगो का बहुत - बहुत शुक्रिया जो आप यहाँ आए और अपनी राय दी|
आप मेरे तकनीकी समाधान ब्लॉग को भी एक बार देखे और अपनी राय दे
http://hinditechblogs.blogspot.com/
dil ki bat shabdo me byan karna apko ache se ata he.v v nice.
ReplyDeleteBehtreen khayal liye rachna...
ReplyDeleteआप सभी लोगों को दिल से शुक्रिया
ReplyDelete8700420047