ऐसा रोग लगा दिल का दिल्लगी भूल गई
काजल मेहंदी कंगन बिंदिया से संवरना भूल गई !
काजल मेहंदी कंगन बिंदिया से संवरना भूल गई !
मुझसे आँखें टकराईं जब से खुद पे मरना भूल गई
हमारे दिल की दिल्लगी में, सोना खाना पीना भूल गई !!
मैं जिनके वास्ते जलता रहा दिए की तरह!
उन्ही लोगों ने आज मुह मोड लिया गेरौ की तरह
मैंने भी आज सभी को छोड़ दिया
जिन्होने समझ लिया था मुझें मुर्दे की तरह!!
दीवाना कर डाला तुमने मुझ को नैना मिला के
दिल का चैन तुम ने छीना मुझसे नैना मिला के
तिरछी नजर से तुम ने मारा है जो निशाना
अपनी आदा से किया तुमने मुझको दीवाना
डॉका तुमने दिल पे डाला मुझ से नैना मिला के
दीवाना कर डाला तुमने मुझ को नैना मिला के
लचकती है कमर जैसे बांस की हाे डाली
कान में बाली आैर होंठों पर रखती हो लाली
हाय जीते जी मार डाली निधी तेरी ये जवानी
अपना बना डाली निकी तेरी ये जवानी
दीवाना कर डाला तुमने मुझ को नैना मिला के
दिल का चैन तुम ने छीना मुझ से नैना मिला के