तेरी चाहत तेरी जुस्तुजू इस दिल में है
मेरी जान मुझे तुम से मोहब्बत है
तेरा वो मुस्कुराना , शरमाके पलकें झुकाना
दबे होंटों से फूलों की वो सौगात याद है
फिर लगी किसकी नज़र तुम हुये दूर मुझ से
तेरी आँखों में अश्क बहते जाना याद है
मेरी कोई खता न थी , न तेरी कोई खता थी
वो बिछड़ता हुवा लम्हा वो सिसकियाँ याद है
तू लौट आएगी एक दिन मुझे है इतना यकीन
आज भी इन आँखों में तेरा इंतज़ार है

goodddddddddd
ReplyDeleteबहुत ही सुंदर .... एक एक पंक्तियों ने मन को छू लिया ...
ReplyDeleteकमाल की प्रस्तुति ....जितनी तारीफ़ करो मुझे तो कम ही लगेगी
ReplyDeleteहर लम्हे को आपने खुबसुरती से शब्दों मे पिरोया है। आभार।
ReplyDeleteबहुत ही सुन्दर शब्दों के साथ बेहतरीन प्रस्तुति ।
ReplyDelete'तू लौट आएगी एक दिन मुझे है इतना यकीन
ReplyDeleteआज भी इन आँखों में तेरा इंतज़ार है'
इस उम्र का तेज़ अहसास. यदि कोई लौट न रहा हो तो प्यारे क्या करोगे? चलना ही ज़िंदगी है, रुकना नहीं.
आप सभी लोगों का दिल से शुक्रिया
ReplyDelete