तेरी चाहत तेरी जुस्तुजू इस दिल में है
मेरी जान मुझे तुम से मोहब्बत है
तेरा वो मुस्कुराना , शरमाके पलकें झुकाना
दबे होंटों से फूलों की वो सौगात याद है
फिर लगी किसकी नज़र तुम हुये दूर मुझ से
तेरी आँखों में अश्क बहते जाना याद है
मेरी कोई खता न थी , न तेरी कोई खता थी
वो बिछड़ता हुवा लम्हा वो सिसकियाँ याद है
तू लौट आएगी एक दिन मुझे है इतना यकीन
आज भी इन आँखों में तेरा इंतज़ार है