चुपके चुपके फ़रियाद किया करते है
हर पल तुम्हे याद किया करते है
ये हम नहीं कहते ऑफिस वाले कहा करते है
हम प्रोग्राम की कोडिंग में भी आपका नाम टाइप कर दिया करते हैं !!
अपनी आज की मुलाकात कुछ अधूरी सी लगी ,
पास -हो -के -भी थोड़ी दुरी सी लगी ,
होठो -पे -हसी आँखों में मज़बूरी सी -लगी !!
प्यार में मौत से डरता कौन है
प्यार हो जाता है करता कौन है
आप जैसे यार पर दुनिया कुर्बान
और आप पूछते हो की हम पर मरता कौन है !!
बात ऐसी हो की जज्बात कम ना हो
ख्यालात ऐसे हो की कभी गम ना हो
दिल के कोने में इतनी सी जगह रखना
की ख़ाली ख़ाली सा लगे जब हम नहो !!
गम वो जो आंसू ला दे ,
ख़ुशी वो जो गम भुला दे ,
हमें तो चाहिए आपकी इतनी सी मोहब्बत ,
जो आपके याद करने पर हमें एक हिचकी सी हिला दे !!
ये आपसे मिलने का इंतजार बड़ा सिला देगा
गुलाब की तरह आपके चेहरे को खिला देगा
ना छोड़ना कभी मोहबत की इबादत को
मोहब्बत खुद तुम्हे मोहब्बत से मिला देगा !!
हर पल तुम्हे याद किया करते है
ये हम नहीं कहते ऑफिस वाले कहा करते है
हम प्रोग्राम की कोडिंग में भी आपका नाम टाइप कर दिया करते हैं !!
अपनी आज की मुलाकात कुछ अधूरी सी लगी ,
पास -हो -के -भी थोड़ी दुरी सी लगी ,
होठो -पे -हसी आँखों में मज़बूरी सी -लगी !!
प्यार में मौत से डरता कौन है
प्यार हो जाता है करता कौन है
आप जैसे यार पर दुनिया कुर्बान
और आप पूछते हो की हम पर मरता कौन है !!
बात ऐसी हो की जज्बात कम ना हो
ख्यालात ऐसे हो की कभी गम ना हो
दिल के कोने में इतनी सी जगह रखना
की ख़ाली ख़ाली सा लगे जब हम नहो !!
गम वो जो आंसू ला दे ,
ख़ुशी वो जो गम भुला दे ,
हमें तो चाहिए आपकी इतनी सी मोहब्बत ,
जो आपके याद करने पर हमें एक हिचकी सी हिला दे !!
ये आपसे मिलने का इंतजार बड़ा सिला देगा
गुलाब की तरह आपके चेहरे को खिला देगा
ना छोड़ना कभी मोहबत की इबादत को
मोहब्बत खुद तुम्हे मोहब्बत से मिला देगा !!
