Dec 27, 2010

महंगाई की मार

 
 
आदमी पर पड़ रही हैं महंगाई की मार,

आदमी को खा रही हैं , भ्रष्ट सरकार !


देश जाये भाड़ में कुएं में लोग बाग

नेताओ को चढ़ रहा हैं , कुर्सी का बुखार !


घोटाला नेताओ के लिए खेल  हो गया.

कानून बेवस्था भी इनके आगे फेल हो गया ?


हत्या बिन छपते नहीं  राजधानी  में अख़बार

गोली -बारी बच्चो का सा खेल हो गया ?


चोराहो पर रोज आते -जाते सब लोग

बिना बात रोज भुन- भुनाते सब लोग


मर  जाता कोई अभागा भीड़ में

अपनी -अपनी रह सब बढ़ जाते लोग


 कामनाए बढ़ रही हैं, बढ़ रही है भीड़

वासनाये बढ़ रही हैं , बढ़ रही हैं भीड़


कल के बगीचे श्मसान हो गए

ऊँचे घर वैश्या  की दुकान हो गये


भूले अपनी भाषा, तहजीब, और लिवाश,

लोग अंपने देश में अनजान हो गये .


गाँधी जी , सुभाष सदा रहते थे यहाँ ,

मीरा, दयान्द विष पीते थे यहाँ


कल बच्चे कैसे विशवास करेंगे

बुद्ध और विवेकानंद  कभी जीते थे यहाँ

 












Oct 11, 2010

रोते क्यू हो


अपने   घूंघट   से  यूँ  चेहरे  को  छुपाते   क्यों हो ,

मुझ  से  शरमाते  हो  तो  सामने  आते 
क्यों हो ...


तुम  कभी  मेरे  तरह  कर  भी  लो  इकरार -ऐ- मोहबत ,

प्यार  करते  हो  तो  फिर  प्यार  छुपाते  
क्यों  हो ...



अश्क  आँखों  में  मेरे  देख  के   रोते 
क्यों हो ,

दिल  भर  आता  है  तो  फिर  दिल  को  दुखते 
क्यों हो ...


रोज़  मर  मर  के   मुझे  जीने  को  कहते 
क्यों हो ,

मिलने  आते  हो  तो  फिर  लौट  के  जाते  क्यू  हो ...



अपने   घूंघट   से  यूँ  चेहरे  को  छुपाते  क्यू  हो ,

मुझ  से  शरमाते  हो  तो  सामने  आते  क्यू  हो ...


*****************************************
विजय प्रताप सिंह राजपूत

Jul 23, 2010

आपसा यहाँ कोई नहीं

शान -ऐ-महफ़िल  हो    आप

आपसा  यहाँ  कोई  नहीं

जानते  नहीं  आप  सबको  मगर

आपसे  अनजान  यहाँ  कोई  नहीं


हर  नज़र  एक  दुसरे  से  ये  पूछती  है

इतनी  खूबसूरती  क्या  तुमने  कही  देखि  है

छाया  है  नशा  आपका

होश  में  यहाँ  कोई  नहीं

शान -ऐ -महफ़िल  हो  आप

आपसा  यहाँ  कोई  नहीं


आपकी  तारीफ  के    अल्फाज़  कहा  से  लु  में

डर  है  कोई  गुस्ताखी  ना  हो  जाये  मुझ  से

कातिल  हो  आप  दिलो  के

जिंदा  यहाँ  कोई  नहीं

शान -ऐ -महफ़िल  हो  आप

आपसा  यहाँ  कोई  नहीं

******************************************************

विजय प्रताप सिंह राजपूत

Jul 4, 2010

हाय ये महंगाई


महंगाई  ये  महंगाई  हाय ये  महंगाई

सुबह मेने नास्ते में सुखी रोटी ही खायी 

रात को डिनर में
मेंने खिचड़ी ही पकाई

ये  गयी ओ गयी तनखाह खो गयी 

सुबह बटुआ रिचार्जे  किया
मेंने तो चुराने आयी

महंगाई  ये  महंगाई  हाय ये  महंगाई.

एक बात कहू दिलदारा  महगाई ने सबको मारा 

अब मुस्किल हुआ गुजरा महगाई ने सबको मारा

सरकार की हेरा फेरी पागल ना बना दे सबको

सी. एन. जी. और डीजल ने मसला बिगाड़ा 

अब मुस्किल हुआ गुजरा महगाई ने सबको मारा
**************************************************
विजय प्रताप सिंह राजपूत